

जिले की मैरिट सूची में भी रहा सिहोरा का दबदबा
जासमीन ने बारहवीं में दुसरी तो पावनी ने दसवीं में हांसिल की तीसरी रैंक

सिहोरा
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के गुरुवार को घोषित हुए 12 वीं 10 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में जहां प्रदेश की मैरिट सूची में सिहोरा से दो बच्चों ने अपना स्थान बनाया वहीं जबलपुर जिले की मैरिट सूची में सिहोरा का दबदबा दिखाई दिया दोनों ही मैरिट सूची में लड़कियों ने ही बाजी मारी। जिले की सूची में 12 वीं से यशोदा बाई कन्या शाला की छात्रा जासमीन बहना ने जहां दुसरा तो वही 10 वीं में शालेम इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा पावनी गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
घोषित हुए परीक्षा परिणाम में यशोदा बाई कन्या शाला खितौला की हायर सेकंडरी की छात्रा जासमीन बहना पिता मो जहीर ने 500 में से 473 अंक 94.60 प्रतिशत प्राप्त कर नगर का नाम रौशन किया है। भाजयुमो के ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल ने उनके घर जाकर मिठाई खिलाई और बधाई दी। इसी तरह शालेम स्कूल खितौला की हाईस्कूल की दसवीं की छात्रा पावनी गुप्ता पिता राजेश कुमार माता शर्मिला गुप्ता ने 500 में से 481अंक 96.2 प्रतिशत हांसिल कर जिले की मैरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त कर नगर के साथ विद्यालय का नाम रौशन किया है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418