
Breaking newsगोसलपुर की वंशिका जैन ने 10वीं में हासिल की स्टेट मेरिट में 10वीं रैंक

आईएएस बनने का है सपना, माता-पिता और स्कूल को दिया सफलता का श्रेय

सिहोरा
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के गुरुवार को घोषित दसवीं के परीक्षा परिणामों में गोसलपुर की वंशिका जैन ने स्टेट मेरिट में 10 वीं रैंक हासिल की है। वंशिका सालेम हायर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल सिहोरा (खितौला) की छात्रा है। स्टेट मेरिट में 10 वीं रैंक हासिल करने पर वंशिका की खुशी का ठिकाना नहीं था।
विनय कुमार निर्मला जैन की सुपुत्री वंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल को दिया है। वंशिका ने बताया कि वह कोचिंग नहीं करती थी और नियमित 6 से 8 घंटे की पढ़ाई कर उन्होंने सफलता हासिल की है। वंशिका का सपना आईएएस बनने का है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418