

अज्ञात कारणों से नवविवाहिता फांसी के फंदे पर झूली

मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पोला का मामला
मझौली
मझौली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पोला में एक नवविवाहिता जिसका नाम रूबी पटेल उम्र लगभग (22) जिसका विवाह 8 मई 2023 को कटंगी के पास छपरी गांव में हुआ था हुआ था। मृतिका अपने मायके में अपनी पारिवारिक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए अपने ग्रह ग्राम पोला आई हुई थी। ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व मृतिका के परिवार जनों पर गांव के कुछ लोगों द्वारा झगड़ा हो गया था। पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष के द्वारा द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था। जिसमें उसके परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए मझौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 3:30 बजे की है। उस समय मृतिका घर में अकेली थी। घर के बाकी सदस्य पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर के बाजू से गए हुए थे। वहां से लौटकर उन्होंने देखा कि मृतिका बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटकी मिली और मौत हो चुकी है। जैसे ही इस मामले की जानकारी मझौली पुलिस को लगी मझौली पुलिस मृतिका के गांव में पहुंचा और मृतिका की बॉडी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया। जहां पर डॉक्टरों की उपस्थिति में उसको मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पोस्टमार्टम कराकर मृतिका के शव को परिवार जनों को सुपुर्द कर दिया गया।
एक दिन पहले हुई घटना से बहुत डरी सहमी की युवती
परिजनों के मुताबिक एक दिन पूर्व हुई घटना से युवती काफी डरी हुई और सहमी हुई थी, क्योंकि उसने इस घटना को स्वयं अपनी आंखों से देखा था। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के जांच के बाद ही महिला की मौत का सही कारण पता चल पाएगा।
इनका कहना
मझौली पुलिस को दोपहर लगभग 3:30 बजे ग्राम पोला में एक नवविवाहिता की फांसी के फंदे पर झूलने की घटना की जानकारी लगी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची मृतिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों की उपस्थिति में उसे मृत घोषित कर दिया गया मौत के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।
पारुल शर्मा , एसडीओपी सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418