

शासकीय महाविद्यालय मझौली में छात्र- छात्राओं को किया गया स्वच्छता के लिए जागरूक
मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान के अंतर्गत आयोजन

मझौली
मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय मझौली में मंगलवार को छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागृत करने हेतु विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए। इस आयोजन में मुख्य रूप से निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वच्छता संदेश देने हेतु निबंध लेखन एवं रंगोली के माध्यम से सभी को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सभी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश दिया और सभी ने अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम में नगर परिषद सीएमओ राजेश भदौरिया, लक्ष्मी नारायण सिंह राजपूत, अभिषेक दुबे, नीलेश साहू ,पल्सदीप जती, इन्गा ठाकुर, शोभित दुबे, सभी कर्मचारी एवं महाविद्यालय प्राचार्यार एवं सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418