

“WEENEWS” की खबर का असर
नगर पालिका सिहोरा के उपयंत्री देवेंद्र व्यास पहुंचे नगर परिषद, 13 सालों से जमे थे अंगद की तरह

मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश
सिहोरा
नगर पालिका परिषद सिहोरा में करीब 13 वर्षों से अंगद की तरह जमे उपयंत्री देवेंद्र व्यास का स्थानांतरण नगर परिषद शहपुरा भिटौनी हो गया। नगरीय प्रशासन विभाग ने सोमवार को उपयंत्री देवेंद्र का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। मालूम रहे कि नगर पालिका परिषद सिहोरा में पदस्थ उपयंत्री देवेंद्र व्यास की मनमानी की खबर “WEENEWS” ने प्रमुखता से चलाई की थी।
इस कारण से आए थे विवादों में
नगर पालिका परिषद सिहोरा में पदस्थ उपयंत्री देवेंद्र व्यास ने मनमाने तरीके से बिना टीएस और टेंडर कराए खितौला के वार्ड क्रमांक 9 स्थित पार्क के प्रवेश द्वार पर दुकानों का निर्माण शुरू करा दिया था। जिसको लेकर मामला गर्मा गया। मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंच गई। ऐसे में विवाद को बढ़ता देख उच्च अधिकारियों ने उपयंत्री देवेंद्र व्यास का स्थानांतरण कर दिया।
13 वर्षों से जमे थे नगर पालिका सिहोरा में
सबसे बड़ी बात यह है कि उपयंत्री देवेंद्र व्यास नगरपालिका परिषद सिहोरा में करीब 13 वर्षों से जमे थे। इसको लेकर भी सिहोरा नगर में तरह-तरह की चर्चाएं गर्म थीं। वैसे भी शासन के स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी शासकीय कर्मचारी 3 से 5 वर्ष तक ही एक संस्थान में रह सकता है। लेकिन उपयंत्री देवेंद्र व्यास करीब 13 सालों से नगर पालिका परिषद में अंगद की तरह जमे।
कई और अधिकारी जमे हैं लंबे समय से नगरपालिका में
नगर पालिका परिषद सिहोरा में कई और दूसरे विभागों के अधिकारी लंबे समय से जमे हैं। कई ऐसे भी अधिकारी कर्मचारी हैं जो कि स्थानीय हैं। जिनकी नगरपालिका में अच्छी खासी पैठ बनी है। जल्द ही उनका भी स्थानांतरण हो सकता है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418