

बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए मध्य प्रदेश सरकार कृत संकल्पित : विधायक नंदनी मरावी

लाडली लक्ष्मी उत्सव : कौशल विकास केंद्र जनपद पंचायत सिहोरा में आयोजन
सिहोरा
महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग सिहोरा द्वारा मध्यप्रदेश शासन की लाडली बालिकाओं के लिए लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती नंदनी मरावी की अध्यक्षता में कौशल विकास केंद्र जनपद पंचायत सिहोरा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लाड़ली बालिकाओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए लाड़लियों ने योगा का प्रदर्शन किया और अपराजिता एवं मार्शल आर्ट की प्रस्तुति की । कार्यक्रम में विभिन्न बालिकाओं को कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम ,मार्शल आर्ट में श्रेष्ठ योगदान नृत्य एवं गायन में प्रदर्शन के लिए मंचासीन अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
परियोजना अधिकारी इंद्र कुमार साहू द्वारा लाडली उत्सव आयोजन के संबंध में शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर चर्चा की गई। विधायक द्वारा मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं एवं उसकी उपलब्धियों के विषय में विस्तार से बताया गया । लाडली बालिकाओं से उनके जीवन में आए परिवर्तन के विषय में पूछा गया जिसका जवाब बालिकाओं के द्वारा बहुत अच्छे से दिया । कार्यक्रम में एसडीएम सृष्टि प्रजापति, जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रश्मि अग्निहोत्री, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे, जनपद उपाध्यक्ष दिलीप पटेल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा मोर, जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल, मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, पार्षद गोरा विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद ज्योति पटेल, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बसंत तिवारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक उपाध्याय, बालमित्र राजकुमार नामदेव, श्रीमती सुधा उपाध्याय राज्यपाल अवार्ड प्राप्त एवं समस्त पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं लाडली बालिकाओं के परिजन उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418