

वार्षिक परीक्षा परिणाम पाकर घोषित,छात्र हुए खुश
ग्रीष्मावकाश में भी पढ़ाई जारी रखने की सलाह

सिहोरा
शनिवार को जनशिक्षा केन्द्र खितौला बाजार की शासकीय प्राथमिक शाला लखराम में कक्षा 1 से 4 तक के छात्र-छात्राओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम शाला प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी एवं शाला प्रबंधन समिति की उपस्थिति में घोषित किए गए। वार्षिक परीक्षा परिणाम जानने की उत्सुकता को लेकर सुबह से ही छात्र,छात्राओं एवम अभिभावकों का समूह स्कूल में एकत्रित हो गया। छात्र छात्राओं को प्रगति पत्रक एवम शासन के शिक्षा विभाग से प्राप्त प्रयास अभ्यास पुस्तिका वितरित करते हुए प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी ने छात्रों और अभिभावकों एवम छात्रों से कहा कि प्रगति पत्रक में सभी छात्रों की मेहनत का फल है,अब इसी प्रकार नियमित एवम सतत रूप से अच्छी पढ़ाई करना है और सफलता प्राप्त करना है। प्रयास अभ्यास पुस्तिका में गर्मी की छुट्टियों में अभ्यास प्रश्नों को हल करने है। शाला के शिक्षक योगेन्द्र मिश्रा ने छात्रों को कहा कि ग्रीष्मावकाश में भी पढ़ाई जारी रखें,गर्मी में अपने स्वास्थ का विशेष ध्यान रखें,अधिक गर्मी होने पर अधिक समय घर पर ही रहें, और पानी अधिक पिएं। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी योगेन्द्र मिश्रा तहमीना अंसारी, शाला प्रबंधन समिति सदस्य, छात्र,अभिभावक उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418