
पलक झपकते खेतों से हो रही मोटर पंप की चोरी
दर्जनों गांव के किसान भयभीत
पुलिस कर रही शिकायत का इंतजार


सिहोरा
पुलिस थाना गोसलपुर के अंतर्गत आने वाले केवलारी खमरिया सिलुवा टिकारिया रानीताल पौंडी कला अतरिया झांसी गांव के किसान पिछले एक सप्ताह से बेहद परेशान व हैरान है टिकरिया निवासी किसान
शंकर लाल पटेल ने बताया की चोरों द्वारा किसानों के खेत में लगी मोटर पंप नोजल पाईप केवल पलक झपकते चोरों द्वारा पार कर दी जाती है। जिससे किसान दिन रात खेतों में रतजगा कर अपने मोटर पंप ताक रहे है। इसके बावजूद भी पलक झपकते यह चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
ज्ञात हो की इस समय किसानों के खेत में ग्रीष्मकालीन मूंग उड़द की फसल बोई गई है। जिसकी सिंचाई चल रही है रात्रि कालीन समय में बिजली कटौती का फायदा उठाकर अज्ञात चोर बड़ी तेजी से किसानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अभी हाल ही में टिकरिया गांव में में लगभग आधा दर्जन किसानों की मोटर केवल स्टार्टर चोर चुरा ले गए और स्थानीय पुलिस शिकायत का इंतजार कर रही है।
वही पीड़ित किसान कानून के लंबे जामे में न फंसने के कारण चोरी की शिकायत पुलिस थाने तक नहीं कर पाते। हालांकि किसानों द्वारा उक्त घटना की बात क्षेत्रीय सरपंच जनपद सदस्य और समाजसेवियों से बताई गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने गोसलपुर थाना प्रभारी को गंभीरता से ध्यान देने की मांग की है। चोरी की लगातार घटनाओं से भयभीत किसानों का कहना है की शीघ्र ही चोरी की घटनाओं मे रोक लगाने के संबंध में जबलपुर जिले के पुलिस कप्तान टी.के विद्यार्थी से मिलकर लिखित आवेदन दिया जाएगा। किसानों का कहना है की यह चोर चुराई गयी सामग्री को वरनू तिराहा गोसलपुर कछपुरा स्थित कबाड़ियों को ओने पौने दामों में बेची जा रहे है।
इनका कहना
अभी तक मेरे पास किसी किसान ने चोरी की लिखित शिकायत नही दी शिकायत आने पर कार्यवाही की जावेगी साथ ही कबाड़ियों के ठीहे मे भी जांच पड़ताल की जावेगी।
अनिल मिश्रा, थाना प्रभारी गोसलपुर

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418