

घर के आंगन से उठीं पत्नी और बड़े बेटे की अर्थी, पथरा गई पिता की आंखें

गमगीन माहौल में मां और बेटे का हुआ अंतिम संस्कार : बुधवार को प्रतापपुर गांव में करंट लगने मां- बेटे की हो गई थी मौत
सिहोरा
प्रतापपुर गांव में शुक्रवार पटेल परिवार के आंगन से पत्नी और बड़े बेटे की अर्थी उठने के साथ ही लोगों के आंसू नहीं थम रहे थे। पत्नी और बड़े बेटे की मौत के गम में पिता की आंखें पथरा गई थीं। गमगीन माहौल में सुमन पटेल और अभिषेक पटेल का गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ। भारी मन से पति राजाराम पटेल ने पत्नी सुमन को, छोटे बेटे दुर्गेश ने बड़े भाई अभिषेक को मुखाग्नि दी।
ग्राम प्रतापपुर निवासी राजाराम पटेल की किराना दुकान है। वे दुकान पर थे। घर में पत्नी सुमन पटेल (40) थी। बेटा अभिषेक (19) क्रिकेट मैच खेलने गया था। रात लगभग साढ़े सात बजे सुमन कपड़े फैलाने के लिए जीआई तार बांध रही थी। इस दौरान तार में करंट आ गया। करंट लगने के कारण सुमन तार से ही चिपकी रह गई। तभी मैच खेलकर अभिषेक घर पहुंचा। मां को देख अभिषेक ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह हुआ दोनों का पोस्टमार्टम
सिहोरा मर्चुरी में मृतिका सुमन पटेल और बड़े बेटे अभिषेक का पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद परिवार के लोग दोनों को शवों को लेकर अपने गांव प्रतापपुर लेकर पहुंचे। जैसे ही दोनों की अर्थी उठी रिश्तेदारों और ग्रामीणों के आंखों से आंसू हम नहीं रहे थे। हर कोई यही बोल रहा था कि भगवान किसी को भी ऐसा दिन न दिखाए।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418