

अतिक्रमण न हटने के कारण एक बार फिर से जाम में फंसी 108 एंबुलेंस
मझौली नगर में अनेकों बार हो चुकी है इस घटना की पुनरावृत्ति
ज्ञापन देने की औपचारिकता के बाद भूले अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

मझौली
मझौलीनगर में अतिक्रमण की समस्या विगत कई वर्षों से बनी हुई है। परंतु इस अतिक्रमण की समस्या को लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि नगर परिषद या शासन-प्रशासन इस की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। खास बात यह है कि इस साप्ताहिक बाजार में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाली 108 एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है। जिससे किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना घट सकती है, लेकिन शासन प्रशासन एवं नगर परिषद बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही। लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से नगर परिषद एवं मझौली प्रशासन को बार बार अवगत कराया गया। नगर परिषद अभी भी इस समस्या को सुलझाने में असमर्थ और असहाय नजर आ रहा है।
शायद नगर परिषद मझौली स्वयं नहीं चाहता कि मझौली नगर में सड़क के दोनों और जमे अतिक्रमण अलग हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। गुरूवार को फिर से अतिक्रमण की चपेट में 108 एंबुलेंस लगभग 5 से 7 मिनट तक जाम में फंसी रही। जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से बचती नजर आ रहे हैं। ज्ञात हो कि सिहोरा रोड से कटंगी रोड तक नाली का निर्माण होना है। परंतु इस जमे हुए अतिक्रमण के कारण नाली का निर्माण नहीं हो पा रहा है।।मुख्य बस स्टैंड में जमे इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष सीएमओ एवं सभी पार्षदों ने तहसीलदार मझौली को पूर्व में ज्ञापन सौंपा था। परंतु वह ज्ञापन एक औपचारिकता मात्र रह गई उसके बाद अतिक्रमण हटाने के लिए कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418