
मां-बेटे को लगा करंट, दोनों की दर्दनाक मौत
मझगवां के ग्राम प्रतापपुर की घटना


सिहोरा
मझगवां के ग्राम प्रतापपुर में गुरुवार रात एक मां-बेटा को जोरदार करंट लग गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों शवों को मरचुरी में रखवाया गया है। जहां शुक्रवार को दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। मामले में मझगवां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मैच खेलकर आया था बेटा
पुलिस ने बताया कि ग्राम प्रतापपुर निवासी राजाराम पटेल की किराना दुकान है। वे दुकान पर थे। घर में पत्नी सुमन पटेल (40) थी। बेटा अभिषेक (19) क्रिकेट मैच खेलने गया था। रात लगभग साढ़े सात बजे सुमन कपड़े फैलाने के लिए जीआई तार बांध रही थी। इस दौरान तार में करंट आ गया। करंट लगने के कारण सुमन तार से ही चिपकी रह गई। तभी मैच खेलकर अभिषेक घर पहुंचा। मां को देख अभिषेक ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दोस्त ने देखा शव, पिता को बताया
कुछ देर बाद अभिषेक का दोस्त उसके घर पहुंचा। उसने अभिषेक को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नही आया। वह आंगन में पहुंचा, तो अभिषेक और उसकी मां सुमन को जमीन पर पड़ा देख उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल इसकी जानकारी राजाराम को दी। तब तक ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई। राजाराम व अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे। अभिषेक और सुमन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418