
सिहोरा में संकल्प-चुनाव प्रबंधन, मतदाता सूची निरीक्षण कार्यशाला आयोजित
समस्त ब्लाक एवं सेक्टर अध्यक्षों को दिया गया प्रशिक्षण


सिहोरा
जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे राजनीतिक दलों की तैयारियां व कार्यो की सरगर्मी बढ़ती जा रही है, उसी क्रम में बुधवार को परिणीता श्री पैलेश में सिहोरा विधानसभा के ब्लॉक के सभी मंडलम, सेक्टर, बूथ प्रभारी, व बीएलओ के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके पहले चरण में कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें परिचय पत्र प्रदान किये गए। द्वितीय चरण में प्रशिक्षण प्रदान करने उपस्थित हुए। प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव,जबलपुर जिले के प्रभारी व सागर के पूर्व विधायक सुनील जैन, पूर्व मंत्री कौशल्या गोटिया,पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,आरिफा खान, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ नीलेश जैन सिंहोरा ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर, संजीव वरकडे सहित अनेक पार्टी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए। उसके बाद आई टी सेल के प्रभारी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से कैसे प्रचार प्रसार व संगठन को मजबूत किया जाए कि जानकारी दी गयी।
जिला प्रभारी ने बताया कि जो चुनाव के समय गलतियां हुई हैं उन्हें अब दोहराया नहीं जाएगा हम वोटर लिस्ट के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करेंगे । संकल्प 2023-24 की कार्यशाला प्रशिक्षण प्राप्त कर कांग्रेस पार्टी को प्रचंड मतो से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
सिहोरा आगमन पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
इसके पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के सिहोरा आगमन पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य आतिशबाजी एवं फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रदेश सचिव पीसीसी बाबा कुरैशी, पार्षद राजेश चौबे पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण पाठक, महिला कांग्रेश क्या है जिला ग्रामीण अध्यक्ष अलका डेंगरे, पूर्व विधायक नंदलाल धुर्वे, जमुना मरावी, रुकमणी गोटिया, अकरम अंसारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोसलपुर अध्यक्ष राजीव तिवारी अमोल चौरसिया मसूर मंसूरी, पूर्व पार्षद गणेश दहिया, पूर्व जनपद पंचायत सिहोरा अध्यक्ष सरिता सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418