
परोपकार करने से ही पुण्य की प्राप्ती संभव- वेदांती जी
सुदामा कृष्ण का मिलन जीव और परमात्मा का मिलन
राधे राधे महिला सत्संग मंडल का आयोजन


सिहोरा
वार्ड नम्बर 11 अटल मंगल भवन पुलिस थाने के पास चल रही भागवत कथा के अंतिम दिन संत प्रवर सियावल्लभ दास वेदांती महाराज ने व्यासपीठ से सुदामा चरित्र की मीमांसा करते हुए कहा की सुदामा बहुत गरीब से एक दिन उनकी पत्नी सुशीला ने उनसे कहा की वे श्रीकृष्ण से मिलने जाये क्योकी वे उनके मित्र बस नही है वे द्वारका धीस है राजा है तब सुदामा ने कहा की किसी भी पुरोहित, संत,राजा,मित्र के पास खाली हाथ नही जाते तब गांव में भिक्षा मांग कर चार मुट्ठी चावल एकत्र किए और उसे लेकर सुदामा अपने मित्र से मिलने निकल पडे और द्वारका पहुचे तो द्वारपालो ने सुदामा का वंदन किया और आने का कारण पुछा तो सुदामा ने कहा की वे उनके बचपन के मित्र है इसलिए मिलने आये है जैसे ही सुदामा भगवान से मिले तो उन्होने उनको हृदय से लगा लिया इतने में भगवान की पत्नी रुकमणि आई तो भगवान ने शीतल जल मंगाया उसके पहले भगवान ने मित्र के अपने आसूओं से चरण धो डाले फिर सुदामा जी को भगवान ने भोजन कराया।आगे कहा सुदामा और कृष्ण का मिलन जीव और परमात्मा का मिलन है । कृष्ण ने पुछा भाभी ने कुछ भेजा है तो सुदामा भेजे गये चांवल छुपाने लगे लेकिन भगवान ने चांवल की पोटली खीच ली और खाने लगे जैसे ही भगवान की नजर सुदामा के मस्तक पर पडी तो उसमें लिखा था श्री छयः तो भगवान ने उसे यक्षःश्री कर दिया संत जी मतलब बताते हुए कहा की यक्ष मतलब कुबेर छयः मतलब सम्पत्ति भगवान ने सुदामा को सारी सम्पत्ति प्रदान कर दी। सुदामा भगवान का पीताम्बर पहन कर जा रहे थे तो भगवान ने पीताम्बर वापस ले लिया पुराने वस्त्र में सुदामा जी आगे जाने लगे तो रुकमणि जी ये देखकर बेहोश हो गई । भगवान ने कहा मेरे भक्त को कोई कुछ कहे न इसलिए वापस ले लिया मतलब भौतिक संसार मे सबसे धनी वो है जिसके पास भक्ति है।खुश होकर सुदामा ने संकल्प किया की उन्होनें जितना भी तप किया उसका पुण्य भगवान को मिल जाये। हमेशा सम्पत्ति का उपभोग नही उपयोग करना चाहिए।सुदामा सम्पत्ति मिलने के बाद भी बदले नही भगवान का भजन करते रहे। सुदामा ने जगत को श्रीकृष्ण की भक्ति का दर्शन कराया है। परोपकार करने से ही पुण्य प्राप्त होता है। कथा के पूर्व यजमान माधुरी सुनील त्रिपाठी, रमेश सुमन त्रिपाठी, राजकुमार रुकमणि खम्परिया, आशारानी चौबे,माया पांडे,मुन्नी उपाध्याय, प्रीति पांडे,छोटी बाई पटेल,सुलोचना पटेल,छाया सरावगी, अरूणलता श्रीवास्तव, बीना ठाकुर,रेवती परौहा, सूरति बर्मन,स्वर्ण लता द्विवेदी आदि ने व्यासपीठ का पूजन किया।आज भंडारे मे सभी से पहुचने की अपील महिला मंडल ने की है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418