
कर्मी नहीं पहुंचे तो खुद ही कर रहा था सुधार कार्य करंट लगने से युवक की मौत, मर्ग कायम, जांच जारी


सिहोरा
मझगवां थानांतर्गत जुनवानी सतधारा में ट्रांसफार्मर में सुधार कार्य कर रहे युवक को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रव कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जुनवानी सतधारा गांव में बीती शाम अचानक लाइट गुल हो गई। काफी देर होने के बाद भी जब लाइट नहीं आई तो ग्रामीणों ने तत्काल बिजली कंपनी को सूचना दी लेकिन घंटों बीतने के बाद भी जब कोई नहीं आया तो अरविंद पटेल उर्फ बिंदा नामक युवक खुद ही सुधार कार्य करने खंबे पर चढ़ गया लेकिन इसी दौरान बिजली आपूर्ति बहाल हो गई और उसे जोरदार करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे नीचे उतारा फिर अस्पताल ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जब बिजली कंपनी से में शिकायत दी गई तो वहां से बड़ा बेतुका जवाब दिया गया। अधिकारियों ने बोला कि उक्त ट्रांसफार्मर लंबे समय से बंद पड़ा है तो फिर घटना कैसे हो सकती है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418