

भगवान परशुराम प्रगटोत्सव पर वाहन रैली,शोभायात्रा कल
बाबाताल में होगा सम्मान समारोह,भंडारा
संयुक्त ब्राह्मण समाज का आयोजन

सिहोरा
भगवान विष्णु के छटवें अवतार ब्राह्मण समाज के आराध्य देवता भगवान परशुराम के प्रगटोत्सव पर आज शनिवार को संयुक्त ब्राह्मण समाज द्वारा सिह़ोरा में एकजुट होकर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें सर्वप्रथम नरसिंह मंदिर खितौला से सुबह 8 बजे वाहन रैली प्रारंभ होगी जो खितौला फाटक,वन विभाग रोड से होकर शिवमंदिर बाबाताल,हरदौल मंदिर,मैना कुंआ,कालभैरव चौक,झंडा बाजार,आजाद चौक,पुराना बस स्टेंड से होकर बाबाताल में सपन्न होगी।वहां से सुबह 9 बजे संत प्रवर सियावल्लभ दास वेदांती जी महाराज के सानिध्य में शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो हरदौल मंदिर से होकर शुक्ल जी की बखरी ब्राह्मण समाज भवन में परशुराम जी के पूजन अर्चन आरती के बाद सपन्न होगी। तदपश्चात शिवमंदिर बाबाताल में जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह के साथ महाआरती भंडारे का आयोजन होगा। सभी आयोजनों को लेकर सिहोरा खितौला के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो के विप्रजनों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सयुंक्त ब्राह्मण समाज के सभी विप्र युवाओं ने वाहन रैली सहित अन्य कार्यक्रमों में सभी वरिष्ठों से भी शामिल होकर मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया है। इसी तरह शाम 7 बजे जयंंती पर मिस्पा मिशन स्कूल रोड में सुरेन्द्र तिवारी के आवास पर ब्राह्मण समाज सिहोरा द्वारा काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418