

“WEENEWS” लगातार
दुकान के निर्माण का कार्य रुका, उपयंत्री पर कब गिरेगी गाज !
नगर पालिका परिषद सिहोरा में टीएस-टेंडर मनमाने तरीके से पार्क के गेट पर दुकान निर्माण का मामला

सिहोरा
नगर पालिका परिषद सिहोरा के उपयंत्री देवेंद्र व्यास द्वारा बिना टीएस और टेंडर के मनमाने तरीके से पार्क के प्रवेश द्वार पर मनमाने तरीके से दुकानों का निर्माण किए जाने का मामला सिहोरा में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। “WEENEWS” में “उपयंत्री का कारनामा, पार्क के गेट पर टीएस और टेंडर के बिना बना दी दुकानें” शीर्षक से खबर चलने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के मौखिक निर्देश पर दुकानों के निर्माण का कार्य रोक दिया गया। अब बड़ा सवाल यह है कि उपयंत्री के इतने बड़े गड़बड़ झाले को लेकर उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा।
यह है मामला
नगर पालिका परिषद सिहोरा में पदस्थ उपयंत्री देवेंद्र व्यास में खितौला के वार्ड क्रमांक 9 में बन रहे पार्क के प्रवेश द्वार पर बिना टीएस और टेंडर कराएं दुकानों का निर्माण कर दिया, जबकि इस मामले की जानकारी ना तो नगरपालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे उपाध्यक्ष शारदा तिवारी और वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद ममता गोटिया को भी नहीं है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नगर पालिका परिषद की बजट बैठक में दुकानों के निर्माण को लेकर उपयंत्री से सवाल जवाब किए गए कि आखिर किस की सहमति से बिना टेंडर और टीएस के दुकानों का निर्माण किया जा रहा है।
खबर लगते ही ठेकेदार के छूटे पसीने
सूत्रों की मानें तो “WEENEWS” में खबर चलने के बाद बगैर टीएस-टेंडर के उपयंत्री के कहने पर दुकानों का निर्माण करने वाले ठेकेदार के पसीने छूट गए। अब उसे इस बात का डर सता रहा है कि उसने दुकानों का निर्माण कार्य तो 60% पूरा कर दिया है। ऐसे में बगैर टीएस- टेंडर के उसका भुगतान कैसे होगा?

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418