
किसानो महज चार घंटे मिल रही बिजली
रमखिरिया फीडर के हाल बेहाल जिम्मेदार बने बेखबर सिंचाई प्रभावित बिगडे पडे ट्रांसफार्मर

सिहोरा

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तहत संचालित गोसलपुर विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले रमखिरिया फीडर के अनेक गांव जैसे बंधा झांझा खजुरी हिनोतिया मानगांव सिमरिया कटरा खमरिया रमखिरिया देवरी टंगवा कुंआ गांव के किसान इस समय पर्याप्त बिजली न मिल पाने के कारण बेहद परेशान हैं किसानों ने बताया की उनके खेतों में इस समय ग्रीष्मकालीन फसल मूंग उड़द की सिंचाई हेतु बिजली की अति
आवश्यकता है परंतु विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की अनदेखी व स्थानीय अमले की लापरवाही के चलते किसानों को दस घंटे मे महज पांच घंटे बिजली मिल पा रही है जिससे किसानों की सिंचाई प्रभावित हो रही है और सिंचाई के अभाव में खेतों में अंकुरित हो रही मूंग उड़द की फसलें मुरझा रही हैं और इस ओर जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं जहां एक ओर मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग के आला अधिकारी वल्लभ भवन में बैठकर अधीनस्थ अधिकारियों को किसानों की खेती किसानी हेतु बेहतर व पर्याप्त बिजली देने की निर्देश देते है वही जमीनी हकीकत बिल्कुल विपरीत है क्षेत्रीय किसान मुकेश सिहं गौर संदेश सिहं गौर विवेक तिबारी मनीष पालीबाल भगबानदास पटेल सुशील राजभर मृत्युजय पालीबाल गनेश यादव भूपेंद्र पालीबाल दरबारी लाल कोल प्रहलाद सिहं बघेल गोबिंद पटेल रामशरण पटेल राम कृपाल काछी गनपत सिहं सेंगर सुदर्शन पटेल अमोल सिहं गौर भूपेन्द्र सिहं चौहान ने बताया की अनेक ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं कहीं लो वोल्टेज तो कहीं हाई वोल्टेज की समस्या देखी जा रही है इस संबंध में किसानों द्वारा शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई व सुधार नहीं हो रहा है जहां एक ओर मध्य प्रदेश की सरकार किसानों को दस घंटे बिजली का देने का दंभ भरती है
वही सच्चाई यह है की किसानों को पांच घंटे भी बेहतर ढंग से बिजली नही मिल पा रही है
और ऊपर से किसानों की समस्या को नजरअंदाज किया जाता है जिससे रमखिरिया फीडर के किसानों में दिन प्रतिदिन आक्रोश पनप रहा है शीघ्र ही इस संबंध में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के कलेक्टर से मिलकर चर्चा करेगा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418