
ग्राम पंचायत रानीताल की शासकीय राशन दुकान में अनियमितताओ का अंबार।

सिहोरा

समीपी ग्राम पंचायत रानीताल की सेवा सहकारी समिति शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान में अब्बल दर्जे की लापरवाही एवं घोर अनियमितताओं का अंबार लगा है! रसूखदारओं की ऐसी तूती बोलती है कि आम जन की आवाज जनपद पंचायत और अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा के उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंच पा रही है । जिसका फायदा उठाकर रसूखदार अपनी मनमानी कर रहे हैं और खामियाजा बेचारे गरीब बाशिंदों को भुगतना पड़ रहा है, शासकीय उचित मूल्य की दुकान के कर्ताधर्ताओं की गैर जिम्मेदाराना हरकतों से बाज आ चुके ग्राम वासियों ने जब शासकीय दुकान के प्रबंधक से लेकर सेल्समैन एवं अन्य स्टाफ से जानकारी चाही तो प्रबंधक को छोड़कर किसी ने भी प्रेस को तवज्जो देना उचित नहीं समझा। ग्राम पंचायत के सेल्समैन सोनू पटेल निरंजन राय ग्राम पंचायत सचिव देवेंद्र परिहार सहायक सचिव मनोज राय ने तो फोन उठाना भी गवारा नहीं समझा। ग्राम पंचायत रानीताल के अंतर्गत आने वाले पोषक ग्राम रामनगर मडौद व रानीताल के बाशिंदों गुरुजीबाई राय ज्योति करण सुमता करण पूजा करण राधाबाई भूमिया शीला श्रीपाल भुनेश्वरी चौहान आदि ने बताया कि ग्राम के सेल्समैन सोनू पटेल एवं नित्य निरंजन ने खाद्यान्न वितरण का लालच देकर हम सभी से घर घर जाकर बायोमेट्रिक अंगूठे के निशान लगवाकर ले लिए, मगर पिछले 2 माह का खाद्यान्न वितरण नहीं किया है जिससे ग्राम वासियों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है । एक ग्रामीण मनोज राय से तत्काल जिला कलेक्टर जबलपुर श्री सौरव के सुमन से बात कराकर आपबीती बताई जिससे घबराए शासकीय राशन दुकान कर्मियों ने अवकाश के दिन राशन दुकान में खाद्यान्न से भरी गाड़ियां बुलवाकर खाद्यान्न वितरण कर दिया, खाद्यान्न वितरण में कमी होने के कारण अभी भी ग्राम के 50 से 60 परिवार खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित रह गए हैं जिन्हें अगली बार पूरा खाद्यान्न देने का वादा किया गया है । ग्रामीणों ने बताया कि रानीताल की तरह कमोबेश यही परिस्थितियां आसपास की सभी ग्राम पंचायतों की है, ग्राम की सुमता बाई करण एवं राधाबाई भूमिया ने बताया कि उनके परिवार के कई सदस्यों के नाम कटे होने के कारण परिवार में खाद्यान्न की कमी बनी रहती है। जिससे कई बार उन्हें भूखे पेट सोना पड़ता है, सहायक सचिव मनोज राय एवं सचिव देवेंद्र परिहार से कई बार हाथ जोड़कर मिन्नतें करने के बाद भी परिवार के सदस्यों के नाम नहीं जोड़े गए हैं। ग्राम पंचायत रानीताल के जिस शख्स जवाहर राय के घर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान है, उसका कहना है कि दुकान महीने में एकाध बार ही खुलती है। पिछले 3 महीने से उसका किराया बांकी है शासकीय कर्मियों के दुकान न खोलने के कारण वह भी किराया पाने के लिए परेशान है। इनका कहना है खाद्यान्न वितरण का जिम्मा सेल्समैन सोनू पटेल के जिम्मे हैं, खाद्यान्न वितरण की जानकारी वही दे पाएंगे इस संबंध में मुझे कुछ भी पता नहीं है। मदन यादव समिति प्रबंधक रानीताल। इनका कहना है ग्राम वासियों की राशन की किल्लत को देखते हुए ग्राम पंचायत रानीताल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को एक लिखित शिकायत देकर शासकीय उचित मूल्य की दुकान के जिम्मेदार कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है। भगत सिंह गौंड सरपंच रानीताल। ग्राम के छोटे महाराज हीरा राय मनोज राय रूपा आस्था आदि ने जिम्मेदारों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418