Friday

14-03-2025 Vol 19

सिहोरा नगर पालिका ने पेश किया बजट, अनुमानित व्यय 64 करोड़ 49लाख 58हजार 741 रुपये


सिहोरा नगर पालिका ने पेश किया बजट, अनुमानित व्यय 64 करोड़ 49लाख 58हजार 741 रुपये

सिहोरा

नगर पालिका सिहोरा का साधारण सम्मेलन सभाकक्ष में नपाध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे की अध्यक्षता में नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी एवं परिषद के सभी सदस्यों, अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। सम्मेलन में उपस्थित मुख्य नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मण सारस ने बताया कि अध्यक्ष द्वारा अनुशंसित आय-व्यय का अवलोकन किया गया एवं बजट वर्ष 2023-24 बैठक में प्रस्तुत बजट अनुमानित आय 649529700.00 एवं व्यय 644958741.00 बचत रु. 4570959.00 का तैयार किया गया विभिन्न मदों से प्राप्त आय के विरूद्ध नगर पालिका के कर्मचारियों के वेतन भत्ते आदि एवं नगर के विकास हेतु विभिन्न निर्माण कार्यों पर व्यय, प्रकाश व्यवस्था / जलप्रदाय व्यवस्था पर व्यय, अंकेक्षण शुल्क की अदायगी का प्रावधान एवं संचित निधि में जमा करने का प्रावधान रखा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य आवश्यक कार्य जैसे सफाई व्यवस्था, संक्रामक रोगों की रोकथाम, सामाजिक जनकल्याण कारी कार्य, उपकरणों आदि की मरम्मत एवं रखरखाव कर्मचारियों को दी जाने वाली आवश्यक सुविधाएं एवं कामकाज के संचालन हेतु स्टेशनरी आदि की व्यवस्था सभी आवश्यक कार्यों के निष्पादन हेतु बजट में प्रावधान किया गया। इस प्रकार परिषद ने बिना कोई कर बढ़ाते हुए लाभ का बजट प्रस्तुत किया है। बजट में नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं जैसे जलप्रदाय, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था के लिए समुचित प्रावधान किया गया है, वहीं नगर के सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार सड़कों, नालियों के निर्माण, पार्वती नदी संरक्षण का कार्य कराया जाएगा।अध्यक्ष के द्वारा अनुशंसित बजट बैठक में सर्वसम्मति से ध्वनी मत से पारित किया गया।
अंशदान एवं अनुदान आधारित बजट
नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्तुत बजट अंशदान एवं अनुदान पर आधारित है मध्य प्रदेश सरकार से प्राप्त अनुदान, 15 वा वित्त आयोग, सीएम शहरी अधोसंरचना विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधायक निधि, सांसद निधि, कायाकल्प अभियान,सड़क अनुरक्षण सहित केंद्र एवं राज्य सरकार से मिलने वाले अनुदान की प्रत्याशा में नगर विकास का लेखा-जोखा तैयार किया गया है।
बहुप्रतीक्षित वरझा लिंक रोड बजट में शामिल
स्टेडियम विस्तारीकरण पार्क निर्माण संजीवनी क्लीनिक विभिन्न वार्डों में सीसी रोड नाली निर्माण गंदे पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण निकाय की आय हेतु शॉपिंग कंपलेक्स दुकानों का निर्माण के अलावा नगर की बहुप्रतीक्षित वरदान लिंक रोड को बजट में शामिल किया गया है।
परिषद की बैठक में ये भी रहे मौजूद
बैठक में प्रमोद चौधरी, रीता शुक्ला रंजना दुबे कल्पना पांडे, ममता गोटिया, बेबी पाल, गौरा देवी विश्वकर्मा, राजेश चौबे,शारदा बर्मन,बेटू शर्मा,जवाहर,लीला बर्मन, रमेश पटेल, अंकुश नायक,माधुरी दाहिया,देवेंद्र व्यास नमन श्रीवास्तव सुशील वर्मा मनोज खंपरिया आदि उपस्थित थे।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418