


मनसकरा से खितौला मोड़ तक भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने सीएमओ ने एसडीएम और एसडीओपी को लिखा पत्र
सड़क निर्माण के चलते हो सकता है हादसा
सिहोरा
कायाकल्प अभियान के तहत मझौली बाईपास से खितौला मोड़ (पुराना एनएच 7) तक बनने वाली सड़क निर्माण के दौरान हादसे के अंदेशा के चलते भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने को लेकर सिहोरा नगरपालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिहोरा को पत्र लिखा है।
पत्र में बताया गया है कि मझौली बाईपास से खितौला मोड़ तक कायाकल्प अभियान के अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान भारी वाहनों के आवागमन के चलते आए दिन छोटे-मोटे हाथ से तो हो ही रहे हैं लेकिन किसी बड़े हादसे के अंदेशे के चलते संबंधित मार्ग से हाईवा डंपर और ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर तत्काल रोक लगाया जाना आवश्यक है। घनी बस्ती क्षेत्र होने के कारण यहां दो पहिया वाहन और पैदल सवार निकलते हैं। ऐसे में ओवरलोड वाहनों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को सीएमओ ने पत्र लिखकर इन वाहनों के आवागमन पर तत्काल रोक लगाने की बात कही है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418