

30 बोरियों में 700 ग्राम से अधिक मिली गेहूं की तौल, खरीदी प्रभारी और वेयरहाउस संचालक को नोटिस
गोसलपुर के खिन्नी रोड स्थित संस्कार वेयरहाउस में एसडीएम ने पकड़ी बड़ी गड़बड़ी, नमो वेयरहाउस में 2000 क्विंटल संदिग्ध गेहूं का मिला स्टॉक
सिहोरा
समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होते ही किसानों से प्रशासन द्वारा तय मापदंड से अधिक गेहूं की तौल का खेल शुरू हो गया है। गोसलपुर क्षेत्र के एक वेयरहाउस में मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान सिहोरा एसडीएम ने बड़ी गड़बड़ी पकड़ी। संबंधित वेयरहाउस में किसान से 700 ग्राम अधिक गेहूं कट्टी में पकड़ा। एसडीएम ने करीब 30 कट्टी गेहूं की पकड़ी। जिसमें 700 ग्राम गेंहू अधिक निकला। एसडीएम ने मौके पर वेयरहाउस संचालक समिति प्रभारी को नोटिस जारी किया।
यह है मामला
सिहोरा एसडीएम सृष्टि प्रजापति गोसलपुर खिन्नी रोड स्थित संस्कार वेयरहाउस खरीदी केंद्र में औचक निरीक्षण के लिए हल्का पटवारी नीरज कुररियाबक साथ पहुंची। मौके पर समिति प्रभारी रवि श्रीवास्तव, ग्रेडर शुभम पटेल के साथ कृषक राजकुमारी पटेल पति जगन्नाथ प्रसाद पटेल गेहूं तुलाई की जांच की गई। मौके पर कृषक के कर्मचारी की उपस्थिति में बोरी की तुलाई की। जिसमें 51 किलो 250 ग्राम गेहूं की मात्रा बोरी में पाई गई। जबकि शासन के नियमानुसार कट्टी सहित गेहूं की मात्रा 50 किलो 580 ग्राम होनी चाहिए। मौके पर करीब 30 कट्टी अधिकतर की एसडीएम ने पकड़ते हुए खरीदी प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। मौके पर पंचनामा बनाकर खरीदी प्रभारी और वेयरहाउस संचालक को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में जवाब मांगा। जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि खरीदी केंद्र में धूप से बचने के लिए किसानों के लिए टेंट की व्यवस्था नहीं की गई थी साथ ही गेहूं की सफाई के लिए चलना ब्लोअर नही था।
नमो वेयरहाउस में 2000 क्विंटल गेहूं का स्टॉक, किसानों की सूची उपलब्ध नहीं
संस्कार वेयरहाउस के बाजू में स्थित नमो वेयरहाउस में 2000 क्विंटल गेहूं का संदिग्ध स्टॉक एसडीएम ने पकड़ा। मौके पर एसडीएम ने वेयर हाउस के मालिक से किसानों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा लेकिन वेयरहाउस मालिक मौके पर किसानों की सूची उपलब्ध नहीं करा पाए। मि नियमानुसार यदि वेयरहाउस में खरीदी केंद्र बनाया गया है तो किसानों की सूची उपलब्ध कराया जाना जरूरी है।
इनका कहना
संस्कार वेयरहाउस में 30 बोरियों में 51 किलो 250 ग्राम (700 ग्राम अधिक) तौल मिली। खरीदी प्रभारी और वेयरहाउस संचालक को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा गया। जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सृष्टि प्रजापति एसडीएम सिहोरा


विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418