

नरवाई में आग लगाने से खाक हुई खेत में खड़ी 5 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल
मझौली तहसील की पोला गांव में देर शाम की घटना : प्रतिबंध के बावजूद किसान नरवाई में लगा रहे आग
मझौली
मझौली तहसील के पूरा गांव में रविवार देर शाम 5:30 बजे के लगभग नरवाई में आग लगाने से उठी चिंगारी के कारण 2 किसानों की गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। करीब 5 एकड़ में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह राख में तब्दील हो गई है इसके साथ ही किसानों के खेत में सिंचाई के लिए रखे करीब 100 पाइप भी आगजनी की इस घटना में बुरी तरह खाक हो गए।
जानकारी के मुताबिक पोला गांव में रामकिशोर, बनवारी और पुरुषोतम की करीब 5 एकड़ में लगी गेहूं की खड़ी फसल कटने ही वाली थी। सोमवार करीब 5:30 बजे के लगभग आसपास के किसी खेत में गेहूं की फसल कटने के बाद नरवाई में आग लगा दी गई। नरवाई में लगाई गई आग की चिंगारी गेहूं की फसल में पहुंचते ही बाप बारूद की तरह जलने लगी। गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने की खबर लगते ही किसान खेतों में पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी करीब 5 एकड़ में लगी 3 किसानों की गेहूं की खड़ी फसल राख में तब्दील हो चुकी थी।
कलेक्टर के प्रतिबंध के आदेश हवा में, नरवाई में लगाई जा रही आग
जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गेहूं की नरवाई में आग लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है परंतु वास्तविकता में उस पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगाई जा रही है हालात यह है कि किसान गेहूं की कटाई के बाद अपने खेतों में नरवाई में आग लगाते हैं जिसके कारण इस प्रकार की घटना लगातार घटित हो रही है प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर इस बात पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए एवं इस नियम का कड़ाई से पालन कराना चाहिए ताकि आगजनी की घटना में किसानों की मेहनत जलकर खाक ना हो और किसानों को बड़े नुकसान से बचाया जा सके।


विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418