

नहर में डूबने से युवक की मौत
सिहोरा
नर्मदा से निकलने वाली नहर में स्नान करते वक्त मंगलवार शाम एक व्यक्ति डूब गया। उसे नहर से निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकीं थीं। मझगवां पुलिस ने बुधवार को शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना की जांच की जा रही है। मझगवां पुलिस ने बताया कि अगरिया कुलियाना मोहल्ला निवासी शिवदास कोल (45) मंगलवार शाम स्नान करने के लिए नर्मदा की बांयी तट नहर गया था। वह स्नान कर रहा था, इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया। वह पानी में डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने यह देख नहर में छलांग लगाई। उसे पानी से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418