

जिला स्तरीय उड़न दस्ते का परीक्षा केंद्र में निरीक्षण
जायजा लिया, शांतिपूर्ण तरीके से चल रही परीक्षाएं
सिहोरा
पांचवी आठवीं के बनाए गए परीक्षा केंद्र शासकीय यशोदा बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खितौला बाजार में शुक्रवार को भी जिला स्तरीय उड़न दस्ते की परीक्षा प्रारंभ होने से ही दस्तक रही ,इस अवसर पर जिला शिक्षा केंद्र जबलपुर से पहुंचे एपीसी प्रेम नारायण तिवारी, घनश्याम बर्मन एवं जनपद शिक्षा केंद्र सिहोरा बीआरसीसी पीएल रैदास, बी ए सी बृजेश श्रीवास्तव, अश्विनी उपाध्याय जनशिक्षक अक्षय चौदहा द्वारा प्रत्येक कक्षा में जाकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण दल ने बताया की परीक्षाएं परीक्षार्थी शांतिपूर्ण वातावरण में दे रहे हैं। परीक्षा केंद्र में व्यवस्था संतोषप्रद है। शुक्रवार को कक्षा आठवीं के अंग्रेजी माध्यम का हिंदी विषय का तथा तथा हिंदी माध्यम का अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र था परीक्षा केंद्र अध्यक्ष जी पी कोल, सहायक केंद्र अध्यक्ष एन के पटेल, अतिरिक्त सहायक केंद्र अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी एवम जय प्रकाश तिवारी ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के 148 में से 148 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए एवं हिंदी माध्यम के दर्ज 101 में से 93 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418