

प्रौढ व वृद्धो ने लिया
भाग नवभारत साक्षरता अभियान के तहत संपन्न हुई परीक्षा
गोसलपुर
केंद्र सरकार द्वारा अप्रैल 2022 से शत प्रतिशत लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे नव भारत साक्षरता अभियान के तहत सिहोरा विकासखंड की गोसलपुर
बसाहट में स्थित कन्या शाला गोसलपुर को जनचेतना केंद्र के रूप में स्थापित कर शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा असाक्षर लोगों को चिन्हित कर उन्हें इस अभियान के उद्देश्य से अवगत कराते हुए उनके जीवन में शिक्षा की महत्वता को बताकर उन्हें इस अभियान से जोड़कर 20 प्रौढ़ एवं वृद्ध महिलाओं पुरुषों को परीक्षा में शामिल कर उन्हें द न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम के तहत परीक्षा में शामिल किया गया कन्या शाला की संस्था प्रमुख श्रीमती अंजनी पालीवाल ने बताया की परीक्षा में शामिल सभी को पुष्प गुच्छ भेंटकर तिलक वंदन कर स्वागत किया गया साथ ही कार्यात्मक शिक्षा से अवगत कराया गया दो घंटे की अवधि में आयोजित इस परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए जिसमें शाला प्रभारी श्रीमती अंजनी पालीवाल श्रीमती लीला दुबे अनीता रितु मिश्रा दीप्ति गुप्ता प्रियंका एवं अक्षर साथी कुमारी नीलम पाटकर एवं श्रीमती रानू बर्मन का सहयोग रहा


विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418