

माध्यमिक शिक्षा मंडल, लोकशिक्षण संचालनालय और राज्य शिक्षा केंद्र में तालमेल का आभाव
एक ही दिन 03 अप्रैल को 5वी, 8वी, 9वी, 11वी और 12वी की परीक्षा
सिहोरा
शिक्षा विभाग में आये दिन नए नए कारनामे होते रहते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा आयोजित 12 वी समाज शास्त्र (166) का पेपर और कक्षा 5 वी गणित एवं कक्षा 8 वी गणित की वार्षिक परीक्षा का दिनाक़ 03 अप्रैल 2023 को समय 9 बजे सुबह से है।
कक्षा 12वी की परीक्षा में भी प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल के शिक्षक ही ड्यूटी कर रहे हैं। कई विद्यालयों में स्थान की भी दिक्कत पैदा हो जाएगी।
शासकीय शिक्षक संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे ने संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल अथवा राज्यशिक्षा केंद्र में से किसी एक को पेपर कि तारीख में परिवर्तन करना उचित होगा।
वैसे आयुक्त लोकशिक्षण द्वारा आयोजित कक्षा 9वी एवं 11वी के पेपर भी 03 अप्रैल को हो रहे हैं और यह सब माध्यमिक शिक्षा मंडल, लोकशिक्षण संचालनालय और राज्यशिक्षा केंद्र में तालमेल का आभाव होने का दुष्परिणाम है।
प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे,राकेश उपाध्याय ,मुकेश सिह दीपक पटेल, अजय सिंह ठाकुर , संध्या अवस्थी, अखलेश कुमार मांझी, सूरज ताम्रकार,इन्द्रजीत सिंह,वीरेन्द्र पाटकर, सुधीर उपाध्याय, रामकेश पटेल,सुजीत नंदा ,विनय नामदेव विजय शकर आदि ने अनुरोध किया है कि उक्त वार्षिक परीक्षाएं व्यवस्थित संचालित हो सकें की दृष्टि से वरिष्ठ अधिकारी उचित निर्देश जारी करने का कष्ट करें।


विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418