

मझौली के साप्ताहिक बाजार जाम में फंसी 108 एंबुलेंस
सड़क के दोनों ओर जमीन अतिक्रमण के कारण लग जाता है रोड में जाम
मझौली
पाटन विधानसभा के मझौली नगर में काफी समय से अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। अतिक्रमणकारियों के द्वारा रोड के दोनों ओर अतिक्रमण फैला कर रखा गया है। इसमें की बड़े वाहनों को निकलने में बड़ी असुविधा होती है। मझौली के साप्ताहिक बाजार में जाम की स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। व्यापारी फल के ठेले रोड पर ही लगाते हैं। जिससे वाहनों को निकलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
गुरुवार को उसी जाम में आपातकालीन सेवा देने वाली 108 एंबुलेंस भी यातायात का शिकार हो गई और काफी देर तक जाम में फंसी रही। नगर परिषद द्वारा तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया था। वह भी केवल कागजी कार्रवाई बनकर रह गया। नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा औपचारिकता मात्र पूरी कर ली गई एवं फोटो खिंचा कर व्हाट्सएप फेसबुक एवं विभिन्न माध्यमों में ज्ञापन का प्रचार प्रसार किया गया परंतु धरातल में ऐसा कोई भी कार्य नगर परिषद मझौली के द्वारा नहीं किया गया।


विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418