

महिला के घर में घुसकर शादीशुदा युवक ने की ज्यादती : पति गया था गुजरात, आरोपी गिरफ्तार
मझगवां थाना क्षेत्र की बताई जा रही है घटना
मझगवां
मझगवां में एक शादीशुदा युवक ने पड़ोस में रहने वाली पीड़िता महिला के घर में घुसकर बलात्कार किया और मौके से फरार हो गया। जिस वक्त यह घटना हुई पीड़िता का पति गुजरात में काम करने गया था। सुबह पीड़िता ने पति को फोन पर आपबीती बताई, जिसके बाद थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायती आवेदन सौंपा। मुस्तैद पुलिस ने प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी को दबोच लिया।जिसे न्यायालय से जेल भेज दिया गया।
पुलिस से हासिल जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 26 साल की पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह घर में अकेली रहती है, उसका पति गुजरात कार्य हेतु गया है। जिसके चलते पड़ोसी में ही रहने वाले 30 वर्षीय शादीशुदा युवक ने घर में घुसकर उसके साथ ज्यादती की।
मुंह खोला तो मार डालूंगा
पुलिस ने बताया कि उसके सूने घर में घुसे आरोपी ने मुंह दबाकर जबरदस्ती की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची।
दो बच्चों का बाप है आरोपी
पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी को उसके घर से घेराबंदी कर दबोच लिया। जो खुद दो बच्चों का बाप है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी प्रदेश से बाहर भागने की तैयारी में था, लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।


विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418