


भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को जान से खत्म करने की धमकी, भारत सरकार दे तत्काल सुरक्षा
भारतीय किसान यूनियन ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सिहोरा
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को कुछ समाज विरोधी तत्वों के द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से किसानों की आवाज ना उठाने के साथ ही साथ ही उन्हें और उनके परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दी गई। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) जिला अध्यक्ष रमेश पटेल के नेतृत्व में किसान संगठन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को ज्ञापन सौपकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उनके और उनके परिवार को खत्म करने की धमकी की शिकायत सरकार से की है। तथा सरकार उनकी सुरक्षा के लिए अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया है। राकेश डकैत लोकतांत्रिक तरीके से पूरे देश में किसानों की आवाज उठा रहे हैं जो किसानों की आवाज बन चुके हैं उसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि सरकार अपने किए वादे को पूरा नहीं कर रही है ऐसी स्थिति में पूरे देश के किसान संगठनों ने उनकी एवं उनके परिवार की सुरक्षा के लिए आवाज उठाई है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार से विनम्र अनुरोध है कि गृह मंत्रालय को निर्देश जारी करे कि राकेश टिकैत और उनके परिवार को
शीघ्र ही आंतरिक एवं वाह्य सुरक्षा प्रदान की जाए। जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न हो। ज्ञापन सौंपते समय भारतीय किसान यूनियन के मझौली ब्लाक अध्यक्ष अनिल पटेल, सिहोरा ब्लॉक अध्यक्ष विनय पटेल, तुलसीराम पटेल, चन्द्रजीत पटेल, विजय पटेल, लक्ष्मी प्रसाद पटेल, अरविंद पटेल, संतोष पटेल, ओम प्रकाश पटेल, अनिल पटेल, अरविंद पटेल, सतीश पटेल, संतोष वर्मा, गंगा पटेल, प्रमोद ठाकुर, अवसर पटेल शामिल रहे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418