


अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों ने जानी औद्योगिक क्षेत्र की गतिविधियां, उत्पादन गतिविधियां से हुए अवगत
एसएसए महाविद्यालय के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण
सिहोरा
शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र के द्वितीय सेमेस्टर और चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया। औद्योगिक भ्रमण स्थान मैहर सीमेंट वर्क्स कंपनी अल्ट्राटेक यूनिट मैहर रहा। मैहर सीमेंट औद्योगिक भ्रमण में छात्रों को उद्योग के संबंध में सभी पहलुओं से परिचय कराया गया एवं उद्योग के आगत निर्गत, उत्पादन फलन, उद्योग में प्रचलित श्रम प्रधान तकनीकी या पूंजी प्रधान तकनीक, सप्लाई चैन सिस्टम, उत्पाद की गुणवत्ता, उत्पादन की प्रक्रिया,लोगों के रोजगार के अवसर, कर्मचारियों के कल्याणकारी योजनाएं, सीमेंट उद्योग की चुनौतियों और संपूर्ण उद्योग के अर्थशास्त्रीय पहलू पर छात्रों को जानकारी दी गई। इस औद्योगिक भ्रमण यात्रा में अर्थशास्त्र विभाग के 27 विद्यार्थी और 4 प्राध्यापक सहित कुल 31 सदस्य सम्मिलित हुए। मैहर सीमेंट बॉक्स कंपनी अल्ट्राटेक यूनिट औद्योगिक भ्रमण यात्रा में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती संतोष जाटव के संरक्षण में और अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डी. के. बघेल के मार्गदर्शन में और अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ गीता पांडे, सहायक प्राध्यापक डॉ संदीप कुर्मी एवं जागेश्वर प्रजापति के सराहनीय प्रयास से संपन्न हुआ। इस औद्योगिक भ्रमण यात्रा में मैहर सीमेंट कंपनी के केमिकल इंजीनियर शिवेंद्र त्रिपाठी का सहयोग प्राप्त हुआ। जिन्होंने हमारे छात्रों को मैहर सीमेंट कंपनी के संपूर्ण गतिविधियों की बारीकियों से परिचय कराया और बताया कि मैहर सीमेंट 3700 टन प्रति दिन सीमेंट का उत्पादन करती है और इस कंपनी में लगभग 4000 कर्मचारी कार्य करते हैं। यह फैक्ट्री 267 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली हुई है और मैहर सीमेंट की 3 इकाइयां चालू और चौथे इकाई का कार्य अभी प्रगति पर है । छात्रों ने जिज्ञासा से बहुत से सवाल भी पूछे जिनका संतोषजनक जवाब उनको त्रिपाठी जी से प्राप्त हुआ। इस यात्रा को सफल और सार्थक बनाने में मैहर सीमेंट के केमिकल इंजीनियर शिवेंद्र त्रिपाठी के साथ साथ छात्रों का सहयोग सराहनीय रहा।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418