


बेढंगी पार्किंग से शासकीय स्कूल की छात्राओं, शिक्षकों को हुई असुविधा
लाड़ली बहना प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ था
सिहोरा
सोमवार को शासकीय बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खितौला बाजार से लगे हुए नगरपालिका सिहोरा के खितौला बाजार स्थित सामुदायिक भवन में लाड़ली बहना का प्रशिक्षण था जिसमें लाड़ली बहना के बारे में जानकारी देने वा फार्म भरवाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शासन प्रशासन के विभिन्न विभागों के आधिकारी वा महिला वर्ग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। दोपहर बाद अयोजित हुए इस कार्यक्रम में दोपहिया, कार आदि वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग स्कूल के मुख्य गेट के सामने ही बेतरतीब ढंग से की गई। इस बेढंगी पार्किंग से जहां शासकीय यशोदा बाई कन्या उमावि खितौला बाजार के मुख्य गेट के सामने जाम की स्थिति निर्मित हो गई वहीं छात्राओं एवम शिक्षक शिक्षिकाओं को अवकाश के दौरान भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता भी इस अव्यवस्था का घोतक है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418