

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कांग्रेस ने किया घेराव, तत्कालीन बीएमओ के भ्रष्टाचार की हो जांच, लिप्त अधिकारियों पर हो कड़ी कार्रवाई
तत्कालीन बीएमओ बीएमओ पर बिना जांच के शहपुरा कर दिया तबादला, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मझौली
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में हुए भ्रष्टाचार को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मझौली के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली का घेराव किया। आक्रोशित कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने तत्कालीन बीएमओ पारस ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी ने आरोप लगाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली के तत्कालीन बीएमओ डॉ. पारस ठाकुर किए गए भ्रष्टाचार की जांच के बिना ही उनका शहपुरा तबादला कर दिया गया। भ्रष्टाचार में के इस मामले में तत्कालीन बीएमओ और इसमें लिप्त अधिकारियों की जांच की जाए। शासन के इस पैसे का गबन करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने इस मामले में 7 सूत्री मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी शिवरा आशीष पांडे को ज्ञापन सौंपा।
ये है मामला
तत्कालीन बीएमओ डॉक्टर पारस ठाकुर द्वारा 70000 रुपए की चाय का फर्जी बिल सिहोरा की दुकान कॉल लगाया गया था इसके अलावा कई अनाप-शनाप फर्जी बिल लगाकर शासन को लाखों रुपए की क्षति पहुंचाई गई अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शासकीय राशि का गबन किया गया। पूर्व विधायक निलेश अवस्थी ने शासन और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी लिप्त हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस की सरकार आते ही इनकी जांच कर इनसे एक-एक रुपए का हिसाब लिया जाएगा। कांग्रेश जिला ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन ने कहा कि शासन तत्कालीन बीएमओ द्वारा किए गए गबन के मामले में निष्पक्ष जांच नहीं करती जिले स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
7 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव और धरना प्रदर्शन के बाद आक्रोशित कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने 7 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप सिंह राजपूत, महेश पटेल, गुलाब यादव, नेक नारायण ठाकुर, सुरेश मांझी, श्री लाल चौबे, बृजेश दुबे, मोनू राय, बृजभान यादव, राज किशोर पटेल, सुरेश माझी, राजेश ठाकुर, बबलू खान, आभाष दुबे, नितिन भट्ट, ललित सोनी, आलोक पांडे, शैलेश अवस्थी, दया झारिया के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।

मोबाइल – 9425545763