

पांच कंपनियों ने 88 छात्रों को दिए ऑफर लेटर, जॉब के लिए हुआ चयन
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव
सिहोरा
शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वाधान में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें पांच कंपनियों ने प्रतिभाग किया जिसमे शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजीकल एग्रीबिजनेस ने 37 छात्रों, पेटीएम 15, क्रेडिट एक्सेस लिमिटेड 11, जस्ट डायल 4, रिलायंस 21 छात्रों का चयन किया। इस तरीके से कुल 88 छात्रों का चयन इन पांच कंपनियों के द्वारा किया गया। इन कंपनियों के द्वारा छात्रों को तुरंत ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए।
प्रभारी प्राचार्य डॉ मैथ्यू ने अपने संबोधन में कहा की यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है, की स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में अध्ययनरत रहते हुए रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए। ऐसे ही छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु महाविद्यालय प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ सुनूं आर के मैथ्यू के संरक्षण और अध्यक्षता में, कंपनी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में, आंतरिक गुणवत्ता आश्वस्ति प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर एम. के. श्रीवास्तव और आइक्यूएसी सदस्य डॉ एस के तिवारी के सलाह, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ एस के मेहरोलिया के मार्गदर्शन, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर सुश्री गार्गी भट्टाचार्य के निर्देशन और प्लेसमेंट आयोजन समिति सदस्यों डॉ राजेश वाहने, डॉ जे पी सोयाम, कुणाल वर्मा, श्रीमती दीपिका कुशवाह, डॉक्टर पूजा चौकसे, सीएल वर्मा, श्री जागेश्वर प्रजापति, डॉ आनंदीलाल कुर्मी, डॉ सौरभ सक्सेना के सहयोग से सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय था और महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

मोबाइल – 9425545763