

पार्थिव शिवलिंग निर्माण का भव्य आयोजन आज से अरुणाभ घोस स्टेडियम में तैयारियां पूर्ण
सिहोरा
विश्व शांति मानव कल्याण की भावना को लेकर ग्रहस्थ संत पंडित तरुण चौबे जी महाराज के सानिध्य में 15 से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्राभिषेक आयोजन की सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। संत जी का 14 फरवरी को सिहोरा आगमन हुआ जहां उन्होंने जय मातेश्वरी भक्त परिवार सिहोरा के सदस्यों की बैठक में इस महान धार्मिक कार्यक्रम को सपन्न कराने जिम्मेदारी भी सौपी।विगत एक माह से इस आयोजन की तैयारियां स्टेडियम में चल रही थी आयोजन को लेकर नगरवासियों में अपार उत्साह देखा जा रहा है।
संत जी का आज आगमन होगा
ग्रहस्थ संत पंडित तरुण चौबे जी महाराज का सुबह 9 बजे शिवमंदिर बाबाताल आयोजन होगा वहां भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा के रुप में गुरुजी शिष्यों के साथ नगर भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पहुचेगे जहां पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण के आयोजन का शुभारंभ होगा जय मातेश्वरी भक्त परिवार ने सभी समाजो के धर्मप्रेमियों माताओं बहनो से सुबह बाबाताल पहुचने की अपील की है।

मोबाइल – 9425545763