Friday

14-03-2025 Vol 19

बंदूक की गोली तरह ऊचटकर लग रही सड़क की गिट्टी दर्जनों लोग चोटिल, कांग्रेसी सौपेंगे ज्ञापन


बंदूक की गोली तरह ऊचटकर लग रही सड़क की गिट्टी

दर्जनों लोग चोटिल, कांग्रेसी सौपेंगे ज्ञापन

सिहोरा 
पुलिस थाना गोसलपुर से लेकर जुझारी के बीच चलने वाले बेलगाम हाईवा आम जनमानस के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं खिन्नी रोड पर स्थित मिनरल प्लांट से खनिज पदार्थ ढोने वाले सैकड़ों हाईवो की आवाजाही के कारण संपूर्ण गोसलपुर कछपुरा जुझारी में सड़क के किनारे रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। उड़ती धूल से लगातार लोग श्ववास संबंधी बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। वही इनसे उचटने वाली गिट्टी लोगो को लग रही हैं और चोटिल कर रहे है।

 खिन्नी तिराहा धूल के गुबबारो से ढक जाता है जिसके चलते लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। शीघ्र ही इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल सिहोरा एसडीएम आशीष पांडेय से मिलकर चर्चा करेगा। कांग्रेस के युवा नेता सचिन विश्वकर्मा ने बताया की खनिज पदार्थ से लोड जब कोई हाईवा का टायर भष्ट होता है तो ऐसी गिट्टी उछलकर स्थानीय निवासियों को लगती है की लोग दर्द से कराहते रह जाते हैं।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *