Friday

14-03-2025 Vol 19

बी पी सिंह को मिली नई जवाबदारी प्रदेश सह कोषाध्यक्ष बनने के बाद अब जांजगीर जिले की कमान


बिलासपुर_बी पी सिंह बिलासपुर एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी में किसी परिचय के मोहताज नहीं है 2018 से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले बी पी सिंह को प्रदेश किसान मोर्चा ने आने वाले विधानसभा चुनाव में जांजगीर जैसे हाई प्रोफाइल नेता प्रतिपक्ष के जिले का प्रभारी नियुक्त किया है इस उपलब्धि पर बी पी सिंह ने कहा कि वह पार्टी के लिए शुरू से समर्पित एवं इमानदारी से काम करते हैं पार्टी ने उन पर भरोसा जताकर जो दायित्व उन्हें सौंपा है इसके लिए वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देते हैं 
आइए नजर डालते हैं बी पी सिंह के राजनीतिक सफर पर 

छात्र जीवन से ही रहा है राजनीति से जुड़ा
बी पी सिंह ने भले ही अपना सक्रिय राजनीतिक सफर 2018 से शुरू किया हो लेकिन छात्र जीवन में उन्होंने अपने मौसा जी स्वर्गीय लल्लू सिंह प्रदेश संगठन महामंत्री मध्यप्रदेश  से प्रेरित होकर राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी कॉलेज समय में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए एबीवीपी में अपने जिम्मेदारी का निर्वहन किया ।

आलोचना के हुए शिकार

2018 में बी पी सिंह ने जब अपना राजनीतिक सफर शुरू किया तो सबसे पहले  विधानसभा चुनाव में सक्रियता से काम किया उन्हें उनके काम को देखकर विधायक डॉ बांधी ने उन्हें अपने प्रतिनिधि के जिम्मेदारी प्रदान की थी जिससे विरोधी खुश नहीं थे तब मीडिया ने बी पी सिंह को बाहर प्रदेश से आकर देवरीखुर्द में बसना ,पैराशूट लांचर, घमंडी , जनाधार  नहीं होना, रसूखदार, धन बल पर खुद को लॉन्च करने आदि के बेबुनियाद आरोप उन पर मढे थे मगर बिना विचलित हुऐ बी पी सिंह अपना काम करते रहे आज क्षैत्र में उनकी एक मजबूत कद्दावर और ईमानदार नेता की बन गई है  क्षेत्र में कद्दावर हिंदूवादी नेता के रुप उनकी छवि बनी यही कारण है कि आज क्षेत्र में एक लंबा चौड़ा जनाधार है एवं क्षेत्र के लोग उन्हें अपने सुख दुख का साथी मानते हैं 

प्रदेश में मिला स्थान
बी पी सिंह मिलनसार ,स्पष्ट वक्ता , ईमानदार ,मृदुभाषी ,सुख-दुख के साथी एवं सुलझे हुए व्यक्ति हैं पार्टी ने उन पर विश्वास करके पहली बार उनको प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में स्थान दिया  इसके बाद बी पी सिंह ने अपने काम और सक्रियता के दम पर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा में सह कोषाध्यक्ष के रूप में पदभार प्राप्त किया और अब आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें जांजगीर जिले का प्रभारी नियुक्त किया है यह बात उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। बी पी सिंह ने लगातार यह साबित किया है कि वह एक मजबूत और कर्मठ कार्यकर्ता है जिसकी वजह से क्षेत्र में पार्टी का दबदबा बढ़ा है आज मस्तुरी विधानसभा में सबसे बड़ी टीम के साथ हिंदूवादी कद्दावर नेता के रुप पार्टी संगठन को लगातार मजबूत कर रहे है ।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *