

तनाव रहित अपने जिम्मेदारियों को पूरी क्षमता से पूर्ण करें : विधायक अजय विश्नोई
जनपद पंचायत मझौली में आनंद उत्सव का आयोजन
मझौली
जनपद पंचायत मझौली के तत्वावधान में आनंदम उत्सव का आयोजन विधायक पाटन मझौली माननीय अजय विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में एवं जनपद पंचायत मझौली के अध्यक्ष श्रीमती विद्या दिनेश चौरसिया के अध्यक्षता में श्री शंभू जी मेमोरियल स्टेडियम मझौली में किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत मझौली के समस्त पंचायत सचिव, समस्त ग्राम रोजगार सहायक, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग सहित समस्त शासकीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के ध्येवय वाक्य् “ प्रतियोगिता नही सहभागिता” को चरितार्थ करते हुये सभी खेलकूद एवं अन्यक प्रतियोजिताओं में पुरूष कर्मचारियों के साथ-साथ महिला कर्मचारियों ने भी बढ चढ कर भाग लिया।
विधायक अजय विश्नोई उत्सव ने कहा कि हम सभी जो काम करते हैं, उसमें तनाव रहित होकर अपनी जिम्मेदारियों को अपनी पूरी क्षमता से पूर्ण करें, और अपने कार्य में आनंद लेना प्रारंभ करें, तो हमारे कार्य श्रेष्ठ हो जाएंगे। कार्यक्रम का प्रारंभ जनपद पंचायत मझौली की अध्यक्ष माननीय विद्या दिनेश चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशीष कुमार पांडे द्वारा दीप प्रज्जशवलन करके किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत रस्साकशी, स्लो साइकलिंग, चम्मच दौड़, जलेबी दौड़ जैसी अनेक प्रतियोगिताओं में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा सहभागिता की गई। एसडीएम सिहोरा श्री आशीष पांडे, डिप्टी कलेक्टभर जनपद पंचायत मझौली सुश्री सृष्टि प्रजापति, तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा, नायब तहसीलदार सुश्री रूबी खान, सीडीपीओ सुश्री राखी सैयाम, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमपी मरावी, बीआरसीसी बृजकिशोर गर्ग सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आनंदम के अंतर्गत हो रही प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मोबाइल – 9425545763