

चारो तरफ कोहरा ही कोहरा।
कोहरे से ढकी नहर
सिहोरा
गाँधीग्राम आसमान से रात व सुबह के समय कोहरे की बारिस हुई। सुबह लोगों की नींद खुली तो आसमान से धरती से तक कोहरा ही कोहरा नजर आया।कोहरे से सराबोर नेशनल हाईवे, नहरें,स्कूल,खेतों में सभी जगह कोहरे का ऐसा असर था जैसे कोहरे ने धरती से आसमान तक सफेदी की चादर से ढक लिया हो।
हाइवे पर यातायात बेबस हुआ और वाहनों से 5 कदम की दूरी पर कुछ नजर नही आ रहा था जिससे इंडीकेटर्स व लाइट जलाए वाहन लगभग 10 किमी की स्पीड से चले।
बरगी दाई तट की। बेली माइनर नहरें तो कोहरे भरा होने से लग रही थी जैसे नहर पानी से भरी हों।
स्कूल भी कोहरे से ढके रहे और खेतों में भी फसलें कोहरे में डूबी हुई थी।
कुल मिलाकर कोहरे से आम जनजीवन जैसे रुक गया हो लग रहा था।

मोबाइल – 9425545763