

विवेक देशमुख
बिलासपुर । मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पेंड्री मे शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता सरपंच प्रीत चंद्राकर, मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद सभापति दामोदर कांत,विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र अनुरागी, कुलदीप भास्कर, कोमल यादव रहे. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं वार्षिकोत्सव में छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्था अध्यक्ष श्रीमती सुमिरन गुलेरी, प्राचार्य अमित घृतकर, भानु गुलेरी संजय निर्णनेजक, सत्य प्रकाश गुलेरी, जितेंद्र चतुर्वेदी शैलेंद्र जायसी, विकेश मधुकर हर्ष सांडे, अरुण खांडे आदि उपस्तिथ थे ।

मोबाइल – 9425545763