

अतिथियों द्वारा आयोजन समिति को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाया और कहा सरकार द्वारा दिए जा रहे खेल के मदद के बारे में बताया गया, सभी खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया, किस तरह से आप खेल में आगे बढ़ सकते है और अपने आर्थिक स्थिति को खेल के माध्यम से सुधारा जा सकता है, उद्घाटन मैच में उपस्थित मुख्य रूप से कांग्रेस नेता अशोक राजवाल जी,युवा कांग्रेस मस्तूरी के विधानसभा अध्यक्ष सुनील पटेल जी, उपाध्यक्ष देवेन्द्र कृष्णन जी, दशेराम मरकाम जी, भुवनेश्वर सिंह जी,देव दत्त मरावी जी, कुंवर कन्हाई, चुना मणि, केशव, मनहरण सिन्हा, सनत टन्डन, चन्द्र प्रकाश, विष्णु पोर्ते, मोनू नेटी ग्राम वासी, खिलाड़ीगण एवं समस्त क्रिकेट समिति के लोग आदि उपस्थित रहे।

मोबाइल – 9425545763