

विवेक देशमुख
बिलासपुर । जिला पंचायत 3 वर्ष पूर्ण होने पर एवं नए वर्ष की शुभकामनाएं और हमेशा मिलन समारोह का आयोजन क्षेत्र क्रमांक 13 और 14 के संयोजन से शिव टिकारी के लीलागर नदी तट मे नया साल मिलन समरोह का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मिलन समारोह संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य फिरतूराम साहू,बहु राम साहू, धर्म पटेल, रामायण पटेल मोहित टंडन, हेमकुमार पटेल, कृष्ण कुमार कुर्रे, बाबू लाल यादव ,छोटू सिंह मरावी, कौशल जगत इंद्रजीत पटेल सभी कार्यकर्ता को फूल माला पहना कर राज महंत राजेश्वर भार्गव के द्वारा सम्मान किया गया और बड़ी मात्रा में नारी शक्ति भी उपस्थित रहे उनका किरण संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य ने फूल माला पहना कर सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान किया गया
इस अवसर मे सुभाष टंडन, गजपाल चंद्रसेन, भान कोसले बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति की उपस्थिति में सभी ने संकल्प लिया आने वाले समय में फिर से कांग्रेसी सरकार बनाने का वचन लिया है ।

मोबाइल – 9425545763