

विवेक देशमुख
मस्तूरी। ग्रामीण स्तरीय कबड् डी प्रतियोगिता का ग्राम कुआपारा (हरदाडीह) विकासखंड मस्तुरी मे आयोजित किया गया। मैच प्रारंभ 21.01.2023 से एवं समापन 22.01.2023 रविवार को हुआ समापन के अवसर मे मुख्य अतिथि रेवा शंकर साहू जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस ग्रामीण बिलासपुर की उपस्तिथि मे हुआ। अध्यक्षता हरिशंकर पटेल, नरसिंह पटेल, रामदयाल पटेल, उमाशंकर, केशर पटेल, शंकर धनवार, संतोष पटेल, खगेश्वर पटेल, बसंत कन्हैया, अशोक पटेल,मुकेश पटेल, धनकुमार, गोपाल, जीवन पटेल, दिलीप पटेल, कन्हैया, सदानंद, डोलेश्वर, भरत धनवार, जेवू धनवार रवि यादव, नेहरू पटेल, हरिश पटेल, रविकांत पटेल थे विशिष्ट अतिथि संदीप शर्मा, सुशील सूर्यवंशी, अंकुर दिवान, सतीश गिरी , अविनाश चौबे, संतोष कैवर्त कुश पटेल, किर्तन मरावी, भरत गिर, मनोज सिदार, नकुल साहू मंचस्थ थे रेवा शंकर साहू ने आयोजन समिति को कहा ऐसे ही खेल के प्रति लोगों को जागरूक कर हर समय आयोजन करते रहे ग्रामीण स्तर से खेल खेलकर खिलाडी राज्य स्तरिय एवं इंटरनेशनल तक पहुंचेंगे ।
इस प्रतियोगिता में आस पास छेत्रों सहित कई टीम कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची थी। जिसमे विजेता टीम को शील्ड एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सभी लोग जुटे रहे।

मोबाइल – 9425545763