

लाइनमैन के पुत्र की दबंगई लंबित स्थाई कनेक्शन लगवाने की मांग करने पहुंचे उपभोक्ता से की मारपीट, खितौला के बिजली उपभोक्ताओ ने डीई के नाम सहायक यंत्री को ज्ञापन सौंपा
सिहोरा
सिहोरा मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सिहोरा ग्रामीण में पदस्थ एक लाइनमैन के पुत्र ने अपनी दबंगई के चलते अपने साथी के साथ मिलकर एक उपभोक्ता के साथ मारपीट की पीड़ित ने मामले की शिकायत सिहोरा पुलिस थाने में दर्ज कराई है पुलिस ने शिकायत को जांच में ले लिया है। पीड़ित अमित सिंह लोधी ने पुलिस थाने में दी अपनी शिकायत में बताया वह वार्ड क्रमांक 16 के पटेल मोहल्ला निवासी है। खेत में अस्थाई बिजली कनेक्शन है। स्थाई कनेक्शन के लिए उसने नवंबर 2020 में लाइनमैन धीरेंद्र सिंह को ग्यारह हजार रुपए नगद दिए। लाइनमैन ने पंद्रह दिन में स्थाई कनेक्शन की बात कही दो साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी जब उसके खेत स्थाई कनेक्शन नहीं हुआ। तब वह मंगलवार को लाइनमैन के पास स्थाई कनेक्शन के लिए जमा पैसा मांगने गया। पैसा वापस मांगने पर वह आग बबूला हो गया और उसने जातिगत गंदी गंदी गालियां देना शुरू कर दिया और इसी बीच अपने पुत्र विकास ठाकुर को बुला लिया तथा पुत्र ने अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ित अमित सिंह लोधी के साथ दबंगई के साथ मारपीट शुरू कर दी मौके पर सहायक यंत्री सीके लखेरा कर्मचारी भरत तिवारी मौजूद थे लेकिन किसी ने लाइनमैन के पुत्र को मारने से नहीं रोका। बुधवार को लाइनमैन के पुत्र द्वारा दिखाई गई दबंगई के खिलाफ मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री के नाम सहायक यंत्री सीके लखेरा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने के समय हरिओम यादव रोहित पटेल अमित पटेल सत्येंद्र काछी अमित सोनी गुड्डू कोरी कंधी चौरसिया आदि उपस्थित थे। मामले में पीड़ित ने लाइनमैन के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन मैं शिकायत दर्ज कराई है।
इनका कहना
पीड़ित की शिकायत को जांच में लिया गया है दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
गिरीश धुर्वे, थाना प्रभारी सिहोरा

मोबाइल – 9425545763