

इंडस्ट्री के क्षेत्र में करियर बनाने की बारीकियों से अवगत कराया छात्र-छत्राओं
शासकीय लालचंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कैरियर मेले का आयोजन
सिहोरा
शासकीय लालचंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खितौला बाजार में शुक्रवार को विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के द्वारा रोजगार मूलक मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फोरमैन इंडस्ट्री लिमिटेड हरगढ़ के वाइस चेयरमैन केके निकुंज, परविंदर बुंदेला ने छात्रों का उत्साहवर्धन कर इंडस्ट्री क्षेत्र में जाने की बारीकियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ. अरुणा पांडे एवं महरौलीया सर ने उच्च शिक्षा में छात्रों की भविष्य निर्माण की दिशा में प्रकाश डाला। वही कार्यक्रम में रेलवे एसपी ने जीआरपी में जाने से संबंधित गतिविधियों प्रतियोगिताओं के विषय में छात्रों को जानकारी दी। एक्सिस बैंक के प्रबंधक असाटी ने बैंकिंग क्षेत्र में छात्रों की जिज्ञासा को शांत किया। कैरियर मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्रभारी प्राचार्य श्रीमती निधि दुबे ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया एवं स्वागत उद्बोधन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एसके प्यासी ने किया। कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमती केहरी द्वारा कार्यक्रम तैयार कराया गया। छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान विद्यालय के झारिया, श्रीमती कादरी, रामकृपाल पटेल एवं विद्यालय के सभी सदस्यों द्वारा मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। श्रीमती नीना खत्री, छाया गौतम, सरिता श्रोती, राकेश लोधी एवं सभी का सहयोग रहा। व्यवसायिक शिक्षा की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें प्रवीण पटेल एवं श्रीमती अंजना सिंह का विशेष योगदान रहा। श्रीकांत पटेल, दुर्गेश पटेल एवं सभी अतिथि शिक्षकों का भी सहयोग रहा।

मोबाइल – 9425545763