

गोसलपुर प्रीमियर लीग में घंसौर और हिनोतिया ने जीते मैच
सिहोरा
ग्राम पंचायत गोसलपुर में आयोजित ग्राम पंचायत प्रीमियर लीग में गोसलपुर स्टेडियम में सोमवार को दो मैच खेले गए।
पहला मैच हिनोतिया एवं गोसलपुर की टीम के बीच खेला गया। जिसको शानदार तरीके से हिनोतिया टीम ने मैच जीता। लंच के बाद का मैच घंसौर एवं घुघरी के बीच खेला गया जो कांटे का मैच था। इस मैच को घंसौर ने जीत हासिल की । विदित हो कि रविवार को तीन मैच खेले गए थे। प्रथम मैच महाराजपुर एवं जे पी एस के बीच यह मैच महाराजपुर ने जीता दूसरा मैच जेडीए एवं गांधी ग्राम के बीच खेला गया। जिसमें जेडीए ने यह मैच जीता तीसरा मैच जय माई इलेवन एवं शंकर कॉलोनी के बीच हुआ। इस मैच में जय मांई इलेवन ने जीता जीते हुए खिलाड़ियों को स्टेडियम समिति गोसलपुर के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष जितेंद्र पालीवाल, कोषाध्यक्ष सुखदेव पटेल, सचिव अमित परिहार एवं धीरेंद्र भदोरिया, नरेश पटेल महेश दहिया अजीम खान राहुल जैन प्रदीप यादव दीपक यादव महेंद्र कोष्टी तीरथ चक्रवर्ती पुरस्कार प्रदान किए।

मोबाइल – 9425545763