Friday

14-03-2025 Vol 19

साल में 59 दिन बजेगी शहनाई, 15 से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानें शुभ मुहूर्त समेत अन्य जरूरी बातें


बिलासपुर। इस साल विवाह और मांगलिक कार्यों के लिए 59 शुभ दिन बन रहे हैं। मांगलिक कार्य 15 जनवरी से शुरू होने वाले हैं। शादी-विवाह और विशेष मांगलिक कार्यों को लेकर लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसके चलते बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है।
 पंडित विनोद शुक्ला के अनुसार 20 नवंबर 2022 से शुक्र उदय होने के साथ मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं। इस साल कुल 59 मुहूर्त हैं। इसमें आठ शुभ मुहूर्त जनवरी माह में, फरवरी में 11, मार्च में एक, मई में 14, जून में 11, नवंबर में चार, दिसंबर में पांच मुहूर्त हैं।इसके अलावा पांच अनसूझे मुहूर्त भी हैं। इसमें विवाह करना शुभ और कल्याणकारी रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष में पांच स्वयं सिद्ध मुहूर्त होते हैं। इनमें फुलेरा दोज, देव उठनी एकादशी, बसंत पंचमी, विजया दशमी और अक्षय तृतीय शामिल है। इन पांच दिनों में मुहूर्त न होते हुए भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं।
यह दिवस अपने आप में सिद्ध मुहूर्त हैं। 26 जनवरी बसंत पंचमी, 21 फरवरी फुलेरा दौज, 22 अप्रैल अक्षय तृतीय, 27 जून भड़रिया नौवीं और 23 नवंबर को देवउठान एकादशी है। वर्ष 2023 में रविवार और द्वितीय शनिवार समेत 88 दिन छुट्टियां रहेंगी।
 इस साल के शुभ मुहूर्त
जनवरी – 15, 16, 18, 19, 25, 27, 30, 31।
फरवरी – 1, 6, 7, 8, 9, 10, 15, 16, 17, 22, 26।
मार्च – 9, अप्रैल कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।
मई – 3, 4, 7, 9, 10, 11, 12, 17, 21, 26, 27, 28, 29, 30।
जून – 3, 5, 6, 7, 8, 11, 12, 22, 23, 25, 28।
जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्तूबर में कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।
नवंबर – 24, 27, 28, 29।
दिसंबर – 3, 4, 7, 8, 9।
Avatar photo

जय शंकर पाण्डेय

<strong>मोबाइल - 9425545763</strong>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *