
एमएच जबलपुर को हराकर नागपुर ने जीता श्री विष्णु वाराह लेदर बॉल टी-20 टूर्नामेंट
विजेता को दिया गया 101000 राशि का नगद पुरस्कार एवं उपविजेता को दिया गया 41000 रुपए का नगद पुरस्कार
मझौली
श्री विष्णु वराह कप अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भी वीटीसीए नागपुर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 बनाए। नागपुर की तरफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिनेश ने 79 बनाए। वही एमएच जबलपुर की तरफ से भानु ने 5 विकेट ने प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएच जबलपुर की टीम 16 ओवर में 105 पर ऑल आउट हो गई। एमएच जबलपुर के भानु ने 38 रन बनाए। जोशी ने 3 विकेट लिए। दिनेश को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट दिया गया, बेस्ट गेंदबाज भानु रहे। श्री विष्णु वाराहा कब लेदर वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मैच को देखने के लिए स्वर्गीय श्री शंभू चौरसिया मेमोरियल स्टेडियम में लगभग 15 से 20000 दर्शक आए हुए थे स्टेडियम से दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। विजेता टीम को फाइनल की ट्रॉफी विधायक अजय विश्नोई, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, शिव पटेल, राजेंद्र चौरसिया, कृष्ण शेखर, दिनेश चौरसिया, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शिप्रा राजेंद्र चौरसिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती विद्या दिनेश चौरसिया, समस्त पार्षद गण और राजेश ठाकुर और अन्य समस्त अतिथियों के द्वारा दिया गया। पाटन विधायक अजय विश्नोई के द्वारा इस सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र चौरसिया एवं उनके साथ मनोरंजन राय की भी सराहना की। राजेंद्र चौरसिया जोकि इस प्रकार के खेल आयोजनों के लिए हमेशा से ही जाने जाते रहे हैं, क्योंकि वह स्वयं एक खिलाड़ी है और खेलों में उनकी रुचि है इसलिए इस तरह के आयोजन सफलतापूर्वक मझौली में होते रहे हैं।

मोबाइल – 9425545763
