

मस्तुरी। मस्तूरी विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा परंपरा के अनुसार पौष महीने की पूर्णिमा को प्रतिवर्ष छेरछेरा का त्योहार प्रदेश का प्रथम त्योहार मनाया जाता है, गांव के युवक घर-घर जाकर डंडा नृत्य करते हैं और अन्न का दान माँगते हैं। जिसके चलते लोग छेरछेरा माँगने वालों को दान करते हैं, डॉ. बांधी ने आगे कहा आज प्रदेश के युवा सरकार से उम्मीद लगाए बैठे है उन्हें कब रोजी रोजगार मिलेगा। छतीसगढ़ प्रदेश में सरकार की जिस प्रकार 10 लाख युवाओं को रोजगार दीये जाने की बात कही थी इस अन्न महादान पर्व सरकार पर अपनी स्तिथि स्पष्ट करते हुए प्रदेश के लाखो बेरोजगार युवाओं को इस अन्नदान के महा पर्व पर रोजगार देना चाहिए ताकि इस पर्व को यादगार बनाया जा सके। प्रदेश में बैठी भूपेश सरकार युवा वर्ग को गुमराह कर युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है जिससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश बैठी कांग्रेस सरकार ने झूठे वादे करके युवाओं को ठगा है आज का युवा अपने सुनहरे भविष्य की कल्पना करते हुए हाथो में रोजगार का सपना संजोए भूपेश सरकार से उम्मीद लगाए बैठा है किन्तु झूठ और फरेब से परिपूर्ण यह सरकार केवल झूठे वादों तक सिमट गई ।

मोबाइल – 9425545763