

जांजगीर। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना गौठान का हाल दिनों दिन बद से बद्तर होता जा रहा है सबसे दुखद कि जनपद पंचायत के समीपस्थ ग्राम पंचायतों में भी यह योजना दम तोड़ रही है लेकिन जनपद पंचायत सीईओ का ध्यान केवल राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट उन ग्राम पंचायतों में है जहां अधिकांश मंत्री गण या रायपुर के उच्चाधिकारियों का आना-जाना होता है । हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत खटोला की जहां गौण खनिज मद तथा डीएमएफ की राशि का दुरुपयोग गोठान के बहाने हो रहा है । बताया जा रहा है कि गोठान में मुर्गी पालन के लिए शेड बनाया गया है जहां मुर्गी तो दूर मुर्गी का एक अंडा भी नहीं दिखाई दे रहा है ।

मोबाइल – 9425545763