

रोमांचक मुकाबले में नागौद ने 1 विकेट से हासिल की जीत
श्री विष्णु वाराह कप अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
मझौली
अखिल भारतीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को तीसरा लीग मुकाबला नागौद और करीम स्पोर्ट्स छिंदवाड़ा के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए करीम स्पोर्ट छिंदवाड़ा निर्धारित 20 ओवरों में यश यादव के 19 रनों की बदौलत 9 विकेट पर 97 रन बनाए। जिसके जवाब में नागौद की टीम ने अंकित परिहार के 32 रनों की बदौलत रोमांचकारी मैच में 1 विकेट की जीत हासिल की। अंकित को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कल चौथा लीग मुकाबला बनारस और जबलपुर रेलवे के बीच खेला जाएगा। आज के मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित मुकेश सेन, मुकेश क्षत्रिय, गिरीश पालीवाल, ब्रजेश दुबे, आशीष तिवारी, राममिलन राजपूत, अनुराग दुबे,।राजेंद्र चौरसिया रहे। मैच के अंपायर अमीन खान दुबे और शाहिद खान रहे।

मोबाइल – 9425545763